News Nation Bharat
झारखंडराज्य

एन एस एस, के बी कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवकों ने जरूरतमंदों को कपड़े दान किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

के बी कॉलेज बेरमो की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने गुलगुलिया झुग्गी बस्ती, स्वांग में वस्त्र दान शिविर का आयोजन किया जहां जरूरत मंद मजदूरों, उनके बच्चों और परिजनों को कपड़े/ गर्म कपड़े वितरित किए गए।

कार्यकम मे प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने बतलाया कि एन एस एस ईकाई की ओर से अनुपयोगी कपड़ों को एकत्रित कर जमा करने हेतु नेकी का बैंक बनाया गया है जिसमें कॉलेज के शिक्षकों, कर्मियों और स्वयं सेवकों द्वारा पुराने और व्यवहार मे न लाई जा रही पुराने कपड़ों को जमा किया जाता है एवं स्वयं सेवक द्वारा समय समय पर जरूरत मंद लोगों को कपड़ा पहुंचाने का काम किया जाता है। यह समाज के वंचित वर्ग के लिए की गई पहलों में से एक था जिसमें अनुकरणीय भागीदारी देखी गई।

कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ने बताया स्वयं सेवकों द्वारा शानदार पहल किया गया है जिसका लाभ जरूरत मंद तक मिल रहा है। ठंड के मौसम में भी गर्म कपड़े का वितरण इकाई के माध्यम से की जाती है। समाज के जरूरतमंद व वंचित वर्गों की मदद करने मे स्वयं सेवक हमेशा सबसे आगे रहते हैं और भविष्य में भी इस तरह के प्रयास किए जाते रहेंगे।

कपड़े दान अभियान कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण और एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। कपड़े दान करने वाले में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार, डा अरुण कुमार रॉय महतो, प्रो पी पी कुशवाहा, स्वयं सेवक आदि रहे।

मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी एन एस एस डा प्रभाकर कुमार, स्वयं सेवकों में सूरज देव साब, राजीव कुमार बाउरी, प्रकाश कुमार, सुभाष कुमार, अमीत कपड़दार, नरेंद्र चौहान, निधि कुमारी, रूकसार प्रवीण, मिलन कुमार गुप्ता, पीयूष कुमार मंडल, जागृति कुमारी, सुमीत सिंह, सुनैना कुमारी, अंजली भोक्ता, शहजादी सहगूफा, सुमीत कुमार सिंह, कुमकुम कुमारी, मो दिलबर, तस्लीम अख्तर आदि की उपस्थिति रही।

Related posts

डॉ. पूजा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया, मुफ्त प्रशिक्षण से बदली शिक्षा की तस्वीर

Manisha Kumari

संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जगह-जगह हुए कार्यक्रम

Manisha Kumari

जिला अस्पताल में संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा गोष्ठी का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment