News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

रांची : कांग्रेस पार्टी के हटिया प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव ने कहा विधानसभा की जनता के साथ और समर्थन से बदलाव लाएंगे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कांग्रेस पार्टी ने मेरे जैसे कार्यकर्ता पर एक बार फिर विश्वास जताया है इसके लिए मैं आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी, आदरणीय सोनिया गांधी जी, आदरणीय राहुल गांधी जी, आदरणीय केसी वेणुगोपाल जी, आदरणीय गुलाम अहमद मीर जी, आदरणीय रामेश्वर उरांव जी, आदरणीय केशव महतो कमलेश जी, आदरणीय डॉ अजय कुमार जी, संघर्ष के साथी संजय पांडे जी, आदरणीय प्रणव झा जी, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के आदरणीय सदस्यगण, कांग्रेस के सभी आदरणीय नेतागण व समर्पित कार्यकर्ता, हटिया विधानसभा की देवतुल्य जनता, मीडिया के साथीगण व मेरे शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं मुझ पर पार्टी ने जो भरोसा जताया है इसपर मैं खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर चलकर हटिया विधानसभा की जनता के साथ और समर्थन से हम-सब बदलाव लाएंगे पुनः सभी का कोटि-कोटि आभार और धन्यवाद दिया साथ ही कहा कांग्रेस पार्टी की तरफ से हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी साथ ही हटिया क्षेत्र में विकास एवं बदलाव भी लायेगे।

Related posts

कथारा आफिसर्स क्लब में पेंशन अदालत का आयोजन, मौके पर सीएमपीएफ कमिश्नर और पेंशन जीएम रहे मौजूद

News Desk

सामाजिक संस्था मोहसिन फाउंडेशन द्वारा खजराना थाना प्रभारी का स्वागत

News Desk

गेस्ट हाउस जाने वाली सड़क हुई खराब, जल्द ठीक नहीं कराया तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना

News Desk

Leave a Comment