कांग्रेस पार्टी ने मेरे जैसे कार्यकर्ता पर एक बार फिर विश्वास जताया है इसके लिए मैं आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी, आदरणीय सोनिया गांधी जी, आदरणीय राहुल गांधी जी, आदरणीय केसी वेणुगोपाल जी, आदरणीय गुलाम अहमद मीर जी, आदरणीय रामेश्वर उरांव जी, आदरणीय केशव महतो कमलेश जी, आदरणीय डॉ अजय कुमार जी, संघर्ष के साथी संजय पांडे जी, आदरणीय प्रणव झा जी, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के आदरणीय सदस्यगण, कांग्रेस के सभी आदरणीय नेतागण व समर्पित कार्यकर्ता, हटिया विधानसभा की देवतुल्य जनता, मीडिया के साथीगण व मेरे शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं मुझ पर पार्टी ने जो भरोसा जताया है इसपर मैं खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर चलकर हटिया विधानसभा की जनता के साथ और समर्थन से हम-सब बदलाव लाएंगे पुनः सभी का कोटि-कोटि आभार और धन्यवाद दिया साथ ही कहा कांग्रेस पार्टी की तरफ से हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी साथ ही हटिया क्षेत्र में विकास एवं बदलाव भी लायेगे।