विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सारी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इसी क्रम में आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बिरनी ने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, बिजली, पंखा, चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था, मतदान केंद्रों की नियमित साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान पूरी पारदर्शिता और सतर्कता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।