News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

जेबीकेएसएस के सभी प्रत्याशियों का नामांकन पूर्ण, आज से चुनावी अभियान शुरू

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झारखण्ड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के सभी 16 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। आज शनिवार से जेबीकेएसएस का चुनावी अभियान शुरू हो जाएगा। समिति की ओर से धनबाद, बड़कागाँव, कांके, हटिया, निरसा जैसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में शिक्षित एवं युवा उम्मीदवारों को उतारा गया है, जिस वजह से समाज का पढ़ा-लिखा एवं युवा वर्ग का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता का विज़न- पढे लिखे लोगों का राजनीति में आना को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

वहीं संजय मेहता ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा रामगढ़ के निर्वाचन कार्यालय में दाखिल कर दिया है। वे बड़कागाँव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। नामांकन के पश्चात उन्होंने कहा कि बड़कागाँव उनकी कर्म भूमि है। क्षेत्र में उन्होंने लंबे समय तक काम किया है। क्षेत्र की समस्याओं से वे अवगत हैं और लगातार विस्थापन, रैयातों के हक एवं अधिकार, स्थानीय लोगों को कंपनी की नौकरियों में आरक्षण, मुआवजा आदि जैसे मुद्दों पर अपनी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बड़कागाँव में परिवारवाद एवं वंशवाद का कब्जा है। दोनों ही बड़ी पार्टियों से एक ही परिवार के लोग राजनीतिक सुख का आनंद लेने में मशगूल हैं। जनता की समस्याओं को गौण कर दिया गया है। कथित बड़े नेता कंपनी से साँठ – गांठ कर सिर्फ अपनी जेब भरने एवं अपना राजनीतिक कद बढ़ाने में लगे हुए हैं। ऐसे में यहाँ की जनता ठगी सी महसूस कर रही है और नए चेहरे की तलाश में है। इसलिए जेबीकेएसएस को लोगों का भरपूर्ण समर्थन मिल रहा है। जनता परिवर्तन करने के लिए बेताब है।

Related posts

लापरवाही बनी मौत का कारण, ड्राइवर समेत स्कूली बच्चों की हुई मौत

Manisha Kumari

आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती किए गए कॉविड-19 कर्मचारियों को निकाले जाने पर DM को सौपा मांगपत्र

News Desk

Amit Shah Jammu Kashmir Visit : आज अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जम्मू-कशमीर, BJP का संकल्प पत्र करेंगे जारी

News Desk

Leave a Comment