News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

रामगढ़ पुलिस ने डोडा लोड ट्रेलर किया जब्त, चालक गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले रामगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर को जब्त किया है, जो डोडा से लोड है। इस मामले में SP अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। यह सूचना मिली थी कि रामगढ़-रांची हाइवे पर एक ट्रेलर डोडा लोड कर जा रहा है। मिली सूचना के आधार पर SP ने पुलिस टीम का गठन कर, ट्रेलर को रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को देख ट्रेलर चालक तेजी से गाड़ी को लेकर रामगढ़ की ओर भगाने लगा। तभी भागने के क्रम में चुटूपालू घाटी गण्डके मोड़ के पास ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सिमडेगा से पंजाब जाती है डोडा की बोरियां

जब पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर की जांच की तो पता चला कि लोड लोहा के ऊपर में कुछ भरी हुई बोरी रखी हुई हैं। उन बोरियों को खोल कर देखने पर पाया गया कि उसमें सुखा हुआ डोडा है। इस दौरान पकड़ाए चालक ने अपना नाम बालकरण सिंह बताया, जो पंजाब के भटींडा का रहने वाला है। इस तलाशी में वाहन से 28 प्लास्टिक की बोरियों में भरा डोडा मिला है। इस दौरान गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी गाड़ी पर सिमडेगा से बोरियों में डोडा लोडकर पंजाब के विभिन्न जगहों पर बिक्री करता है।

Related posts

भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Manisha Kumari

महिला ससुरालीजनों द्वारा की जा रही मारपीट व प्रताड़न को लेकर एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

बोकारो : संविदा कर्मचारियों ने नियोजन की मांग को लेकर किया आमरण अनशन

News Desk

Leave a Comment