News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग ने स्वीप एक्टिविटी को लेकर डिस्ट्रिक्ट आइकॉन व सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग श्रीमती स्नेह कश्यप ने स्वीप एक्टिविटी को लेकर डिस्ट्रिक्ट आइकॉन व सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की। इस दौरान चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गिरिडीह जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर विशेष बल दिया गया। इसमें मुख्य रूप से स्वीप के तहत संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग ने बताया कि जिला अंतर्गत विभिन्न प्रभावशाली माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। वर्तमान समय में सोशल मीडिया आमजनों तक पहुंचने का एक प्रभावशाली माध्यम है, ऐसे में जिले के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की भूमिका अहम है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म यथा फेसबुक, X, यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम माध्यमों से मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें अपने मताधिकार के पूर्ण प्रयोग हेतु प्रेरित किया जाएगा ताकि हर एक मतदाता जागरूक दृष्टिकोण अपनाकर अपने मत का दान करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शिक्षित करने के प्रयास किये जाएंगे, इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी और एक सशक्त लोकतंत्र की ओर हमारा सक्रिय प्रयास सफल होगा। साथ ही लक्षित मतदाताओं तक पहुंच बनाने हेतु आवश्यक एवं प्रभावशाली प्रयास किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान सोशल मीडिया कैंपेन, वोट फॉर गिरिडीह, वोट गिरिडीह वोट जैसे हैशटैग के संबंध में चर्चा की गई और लोकतंत्र के इस महापर्व को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। मतदान तिथि 20 नवंबर को मतदान करेगा गिरिडीह।

इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, सहायक नगर आयुक्त अशोक हांसदा, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, डॉ सुमन कुमार, सोशल मीडिया साइट्स से जुड़े अन्य प्रतिनिधि, स्वीप कोषांग की टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

कथारा मे साई बाबा का वार्षिक महोत्सव, भक्तो ने भव्य शोभायात्रा निकाल शहर का किया भ्रमण

Manisha Kumari

कायस्थ महापरिवार करगली बाजार फुसरो समिति द्वारा चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय

Manisha Kumari

अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, राँची उत्कर्ष कुमार द्वारा 63-राँची विधानसभा क्षेत्र के कुल 15 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment