News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

गोमिया विधानसभा में डबल इंजन आप लगाने का काम करे, विकास की गंगा हम पति पत्नी मिलकर बहा देंगे : चितरंजन साव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

पेटरवार बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी एवं चितरंजन साव पेटरवार स्थित बाबा ढाबा होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं प्रेस वार्ता किया। सुनीता देवी ने कहा कि चितरंजन साव को आप सहयोग करे गोमिया विधानसभा में डबल इंजन आप लगाने का काम करे विकास की गंगा हम पति पत्नी मिलकर बहा देंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि रहे उन्होंने गोमिया विधानसभा को लूटने का काम किया है। वही योगेंद्र प्रसाद ने बेरमो जिला बनाने में अपनी भूमिका को किनारे रखा और यहां की जनता को ठगने का काम किया है। मेरी पहली प्राथमिकता होगी यहां के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना बेरमो को जिला बनाना गव्य विधानसभा में अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने गोमिया विधानसभा की जनता को और राज्य को लूटने का काम किया है और अपनी तिजोरी भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पूर्व जब श्री लंबोदर महतो चुनाव लड़ने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे थे तो अपने क्षेत्र में उन्होंने पानी का पहुंचने का वादा किया था लेकिन आज तक 5 साल बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पाए उन्होंने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है 81 विधान सभा में गोमिया विधानसभा सबसे पिछड़ा विधान सभा है। अब तक जितने भी जन – प्रतिनिधि रहे सिर्फ अपने और परिवार का विकास किया। मैं 29 अक्टूबर को नामांकन करूंगा सभी जनता से अपील किया है नामांकन में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होने की कृपा करें।

Related posts

रायबरेली : आबकारी विभाग ने पकड़ी 65 लीटर अवैध कच्ची शराब

Manisha Kumari

केंदुआडीह थाना परिसर में हुई सम्पन्न शांति समिति की बैठक

Manisha Kumari

पूर्व मंत्री ने कोनार नदी का लिया संज्ञान, निरीक्षण को खुद पहुचे नदी तट

Manisha Kumari

Leave a Comment