News Nation Bharat
झारखंडराज्य

विहंगम योग संस्थान के द्वारा हज़ारीबाग़ के विभिन्न स्थलो पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : हिमांशु सिन्हा

विहंगम योग संस्थान के स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के जन्मोत्सव पर संपूर्ण विश्व में विहंगम योग के संतो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कड़ी में हज़ारीबाग़ के विहंगम योग से जुड़े हुए गुरु भाई-बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

हज़ारीबाग के इचाक (हदारी) में 27.10.24 को, बड़कागांव स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में 28.10.24 को एवम बरही के शकुंतला पैलेस में 29.10.24 को शिविर का आयोजन किया गया था। संस्थान से जुड़े शिष्यों ने समाज के कल्याण के लिए अपने बहुमूल्य रक्त का दान हर्षो-उल्लास के साथ किया।

इस संस्था ने पुन: समाज को प्रेरित किया है कि समाज की सेवा आप कई प्रकार से कर सकते हैं, सिर्फ आपके अंदर वह जूनून होना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वोलेंटरी ब्लड डोनर्स संघ के अध्यक्ष निर्मल जैन के साथ-साथ संत समाज के पदाधिकारियो ने बहुत ही सक्रीयता से अपनी-अपनी भूमिका निभायी एवम कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related posts

जरिडीह प्रखंड के सभागार में अनुमंडल स्तरीय हुई बैठक

News Desk

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेंगाबाद में निकाली विशाल मोटरसाइकिल रैली

News Desk

मुस्लिम व्यक्ति ने पुजारी बनकर 6 माह तक किया छल, आधार कार्ड से हुआ भंडाफोड़

News Desk

Leave a Comment