News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में दीपोत्सव व छठ महापर्व की अवधारणा पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर विद्यालय में दीपोत्सव एवं छठ महापर्व की झलकियां बच्चों ने झांकी के रूप में प्रस्तुत की। विद्यालय में पढ़ने वाली बहनों ने नवनिर्मित रंग-बिरंगे दीप जलाए साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की रंगोलिया बनाई एवं प्रकृति के पर्व की झलकीया प्रस्तुत कर दर्शकों एवं श्रोताओं का मन मोह लिया। विद्यालय में पढ़ने वाली बहनों ने पूरे भक्ति भाव के साथ दीवाली की झलकियों के रूप में रंगोली, दीपोत्सव, थाली साज सज्जा प्रस्तुत कर अधिकारियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उपर्युक्त कार्यक्रम बालिका व्यक्तित्व विकास के प्रमुख भगवंती नोनिया के अंतर्गत आयोजन किया गया। जिसको सफल बनाने में सभी दीदी जी का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में विद्यालय में वर्ग सह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसका निरीक्षण विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने सामूहिक रूप से किया।

मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने बहनों की प्रस्तुति की काफी सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतिभागी बहनों में से विजेता प्रतिभागियों को वंदना सभा में सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी दीदी जी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Related posts

मृतक के आश्रितों को मिला बीमा का लाभ

Manisha Kumari

नवरात्र से पहले सभी तैयारियां पूरा कर लिया जायेगा : रंजय सिन्हा

News Desk

खेल दिवस पर स्टेडियम में हुआ विभिन्न खेलो का आयोजन

News Desk

Leave a Comment