बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में छोटकी खरगडीहा चौक पर नुक्कड़ सभा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड समन्वयक भुनेशवर मुर्मू, अनीता मारंडी, मुखिया प्रति निधि महेन्द्र प्रसाद वर्मा, सुनील कुमार, मोहन राना, दाउद अंसारी, कुमारी अनुराधा वर्मा, सुनीता देवी, सुषमा स्वराज, अनुराधा देवी, रिता देवी, भुखन वर्मा, भुखन दास, शनिचर साव, पंचायत सचिव राजकिशोर साव, रोजगार सेवक पुरन पंडित सतीश कुमार सहित सैकड़ों कि संख्या में लोग उपस्थित रहे। मतदाता प्रतिज्ञा प्रस्ताव पारित किए गए लोगों ने प्रतिज्ञा लिया कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा और किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।