अमेठी सांसद और गांधी परिवार के प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा ने आज लालगंज निवासी वरिष्ठ समाजसेवी सुनील कुमार सिंह बक्शी के आवास पर जाकर उनके दिवंगत पिता पूर्व चेयरमैन लालगंज सुरेश नारायण सिंह “बच्चा बाबू” को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान किशोरीलाल शर्मा ने शोकाकुल परिजनों से बातकर उन्हें ढांढस भी बंधाया। किशोरीलाल शर्मा का लालगंज पहुंचने पर लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपेन्द्र गुप्ता ने नगर पंचायत तिराहे पर स्वागत किया और उनको रिसीव करके सुनील सिंह बक्शी के आवास पहुंचे।
बच्चा बाबू का बीते दिनों निधन हो गया था। रायबरेली दौरे पर आए किशोरीलाल शर्मा आज सुबह सुनील सिंह के मेन रोड स्थित आवास पर पहुंचे और स्मृतिशेष बच्चा बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्री शर्मा ने बच्चा बाबू के पुत्र सुनील और बबलू तथा अन्य परिजनों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान कांग्रेस के अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपेन्द्र गुप्ता, रोहित सिंह, टी के शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।