News Nation Bharat
उत्तराखंडराज्य

Almora Bus Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बस हादसे में अबतक 36 की मौत, बस हादसे की जिस्ट्रेट जांच के निर्देश, अधिकारी निलंबित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

उत्तराखंड के अल्मोड़ा हुए बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए इस संबंध में पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का आदेश दिया है। वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल को इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है।

उत्तराखंड में भीषण हादसा हुआ है यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में जाकर पलट गई है। जिसमें सवार करीब 36 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मृतक के परिवारों को मुआवजे के रूप में चार लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है। दरअसल उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। यहां अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के पास एक तीर्थ यात्रियों भरी बस खाई में गिरने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि यह बस 42 सीटर की थी जिसमें और भी काफी लोग सवार थे।गाड़ी से कुछ लोग नीचे लटक कर भी चल रहे थे। गाड़ी से नीचे गिरने वाले लोगों ने ही जानकारी एक दूसरे तक पहुंचाई जिसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव तथा राहत कार्य तेजी से चलने के निर्देश दिए हैं। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के आरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने मृतक परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए गए हैं जानकारी अनुसार घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि आंकड़ा डबल डिजिट में जा सकता है। बस में काफी लोगों की बॉडी फांसी हुई है। बस को काटकर बॉडी निकालने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस हादसे पर पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने की अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को और लिस्ट करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। वही मृत हुए 36 लोगों के शव को उनके गृह जनपद भिजवाया जा रहा है।

सीएम योगी ने भी दी प्रतिक्रिया

इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा- ‘उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें.’

Related posts

छत्तीसगढ़ राज्य के दो लुटेरे 2 सगे भाइयों को लूट के माल के साथ लालगंज थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Palamu : योगिया पोखरी में एक साथ तीन सांपों की अटखेलियां देख लोगों में कौतूहल

PRIYA SINGH

जमीनी विवाद को लेकर मा बेटी की साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट के मामले में पीड़िता ने की SP से शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment