News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

इंदौर पुलिस एक्शन में आई, एक ही रात में 1500 बदमाशों को धरा, भागते नजर आए गुंडे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नासिफ खान

इंदौर में तेजी से बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर शहर के चारों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में शनिवार रविवार की दरमियानी रात से सुबह तक कॉम्बिंग गश्त की गई। संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे, बदमाशों, असामाजिक तत्वों की धरपकड़ की।

विशेष डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई

यह अभियान विशेष रूप से शुक्रवार रात को विभिन्न सर्कल्स और बायपास सड़कों पर चला। विजयनगर सर्कल में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा और एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने खुद मौजूद रहकर इस अभियान का नेतृत्व किया। इस बार पुलिस ने शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली। इन कुत्तों की सहायता से कुछ वाहनों से अवैध शराब बरामद की गई, जो गुप्त रूप से छिपाई गई थी। अकेले विजयनगर सर्कल में ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनकी गाड़ियां जब्त कर ली गईं। इन सभी पर कोर्ट चालान के तहत कार्रवाई की गई और दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इसके अलावा, अन्य सर्कल्स में भी इसी तरह की चेकिंग की गई, जिसमें कुल मिलाकर 50 से अधिक ऐसे लोगों को पकड़ा गया जो शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। पुलिस द्वारा इन लोगों की गाड़ियां भी जब्त कर ली गईं और कोर्ट में चालान पेश किया गया।लसूड़िया पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक जिलाबदर अपराधी नगिन पंवार को भी गिरफ्तार किया, जो कानूनी तौर पर शहर से बाहर होने के बावजूद यहां घूम रहा था। इस गिरफ्तारी के बाद अन्य जिलाबदर और निगरानीशुदा बदमाशों पर भी नजर रखी जा रही है। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने जानकारी दी कि पुलिस टीमों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में गुंडों और अपराधियों के घरों पर भी दबिश दी। इस अभियान के तहत 32 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 45 अन्य गिरफ्तारी वारंटों का भी तामील किया गया।इसके अतिरिक्त, पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े मामलों में संदिग्ध पैडलरों के घरों पर भी छापेमारी की और निगरानीशुदा बदमाशों की सूची बनाकर उनके घर जाकर जांच की। कुछ निगरानीशुदा अपराधियों को भी इस दौरान हिरासत में लिया गया। यातायात पुलिस के एसीपी ने भी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई और शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग की। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया। डीसीपी हंसराजसिंह ने भी अपने सर्कल में विशेष अभियान चलाकर ड्रग्स से जुड़े 11 पैडलरों को हिरासत में लिया, जो पहले भी ड्रग्स के मामलों में पकड़े जा चुके थे। इसके साथ ही, उनके सर्कल में 107 चाकूबाजों की भी जांच की गई। यह कॉम्बिंग गश्त अभियान पुलिस के लिए सफल साबित हुआ, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली। पुलिस की लगातार सक्रियता और गश्त ने न केवल अपराधियों में भय का माहौल पैदा किया, बल्कि आम नागरिकों के बीच भी सुरक्षा का भरोसा बढ़ा। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि शहर में कोई भी अपराधी कानून से बच न सके।

इतने बदमाश पकड़ाए अलग अलग मामलों में

1371 बदमाशों को चेक करते हुए, उनमें से 651 पर वैधानिक कार्यवाही की गई है। 120 शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। 327 से ज्यादा वारंटों को तामील कराया गया, जिसमें लंबे समय से फरार 69-स्थाई, 107-गिरफ्तारी और 151-जमानती वारंट के साथ ही 132 समंस भी तामील किए। 4 प्रकरण अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वालों के विरुद्ध तथा 7 प्रकरण सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध बने। 190 बदमाशों/असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक और समंस तामील की कार्यवाही। इसमें आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए-170 BNSS में-38 व 129 BNSS में-29, 126B/135(3) BNSS में-121, 141-1ख BNSS में-2 पकड़ाए। अपराधिक प्रवृत्ति के 261-गुंडे/बदमाशों, 107-नकबजनों, 38-लुटेरों, 107-चाकूबाजों, 11-ड्रग पैडलर्स एवं 150 निगरानीशुदा बदमाशों के साथ ही 46 जिलाबदर व रासुका के बदमाशों सहित करीब कुल 720 से ज्यादा बदमाशों को किया गया चेक और की गई कार्यवाही। 3 आरोपियों को अवैध हथियार लेकर घूमते पुलिस थाना राजेन्द्र नगर व भंवरकुआं ने पकड़ा और की उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही। 1 शातिर बदमाश को पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा जिलाबदर अवधि का उल्लंघन कर क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा गया। उसके विरुद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की वैधानिक कार्यवाही। 2 प्रकरण 363 के थे जिनमें पुलिस थाना द्वारकापुरी व लसूड़िया की कार्यवाही में गुमशुदा को दस्तयाब करने में मिली सफलता।

Related posts

प्रयागराज आने के रास्तों पर लगा भीषण जाम

Manisha Kumari

11 तारीख को हुसैनाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कमलेश सिंह के लिए मांगेंगे वोट

News Desk

पोलियो मुक्त देश बनाने के लिए सभी का योगदान जरूरी है : अनिल अग्रवाल

News Desk

Leave a Comment