रायबरेली में एसपी के निर्देश पर यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहा है। लेकिन यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले दो बाइक सवारो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसको पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना आज दिनांक नवंबर 2024 दिन मंगलवार की बताई जा रही है। यहां रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंशीगंज सई नदी के पास तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 बाइक सवार घायल हो गए। एक बाइक सवार की हालत गंभीर देखते हुए एंबुलेंस के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस द्वारा आनंन फ़ानन इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वही दोनों बाइको को कब्जे में लेकर ट्रैफिक पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ट्रैफिक में तैनात उप निरीक्षक ने बताया कि घायल बाइक सवार का नाम मुन्ना सिंह है, जो लखनऊ जनपद का रहने वाला है। पत्नी को मायके से लेकर वापस लखनऊ जनपद जा रहा था।