बहराइच जिले के महसी तहसील के महराजगंज बाजार में बीते दिनों प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की थी । वही लोक निर्माण विभाग की और से हिंसा के बाद हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद समेत 23 दुकानों व मकानों को अवैध अतिक्रमण कर बनाए जाने को लेकर नोटिस जारी किया था ।
नोटिस के बाद एक संस्था की और से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में लोक निर्माण विभाग के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई थी । जिसके बाद कोर्ट ने 15 दिनों तक रोक लगाते हुए संबंधित पक्षों से जवाब मांगा था । इस मामले में बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होनी है ।