रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के 60वें वर्षगांठ पर इस महान संगठन के बैनर तले ऑफिसर एसोसिएशन धनबाद जोन ने धनबाद जिले के गोविंदपुर कौआ बांध स्थित निर्मला कुष्ठ अस्पताल में अत्यंत जरूरतमंद कुष्ठरोग से ग्रसित मरीजों के बीच जाकर उनके साथ मर्मस्पर्शी पल बिताया और आने वाले सर्दी से बचाव के लिए अंग वस्त्र, कम्बल और खाने की चीजें वितरित कर मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया । मौके पर ऑफिसर एसोसिएशन झारखंड स्टेट यूनिट के अध्यक्ष अमित कुमार, चेयरमैन राजकुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य मनीष पांडेय एवं सुनील कुमार राउत के साथ प्रवीण कुमार नायक अनूप बर्नवाल, रुस्तम अंसारी, विवेक मंडल, चंदन ताम्रकार, राहुल कुमार, अजय कुमार, विकास राय और धर्मेंद्र महतो उपस्थित थे ।

अमित कुमार ने बताया की आज के दिन 1965 में इस संगठन की नींव रखी गई थी और अपने सकारात्मक सोच और बुलंद मंसूबे के साथ ये संगठन दिन रात तरक्की कर यहां तक का फैसला तय किया है जिसका ही परिणाम है कि पूरे भारत में आज के दिन ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को अंजाम दिया जा रहा है । चेयरमैन श्रीवास्तव ने बताया की बैंकिंग के अलावा ऐसे सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना हमेशा से ही इस संगठन का बुनियादी वसूल रहा है और आगे भी हम सब मिलकर ऐसे कार्यों की रूपरेखा तैयार करते रहेंगे ।