रायबरेली में नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान बाहर की दवा लिखने वाले चिकित्सकों व लापरवाही मिलने पर स्टाफ को जमकर फटकार लगाई है ना मानने वालों पर कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 नवंबर 2024 दिन बुधवार को रायबरेली जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक सतांव के ग्राम जतुवा टप्पा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक औचक निरीक्षण के लिए जिले के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन चंद्र टीम के साथ पहुंच गए औचक निरीक्षण किया सीएमओ को देखते ही, अस्पताल स्टाफ में अफरा तफरी माहौल हो गया है। सीएमओ ने सर्वप्रथम लैब में पहुंचकर लैब टेक्नीशियन से जानकारी लेते हुए जिन सामानों की कमी दिखी उनकी एक लिस्ट बनवाकर सीमा कार्यालय से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए, साथ ही डिलीवरी कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा अटेंडेंट रजिस्टर को भी चेक कर उसकी प्रतिलिपि मोबाइल में ली गई। यही नहीं बीते कई दिनों से इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर की दवा लिखने के खबरें चल रही है और शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर सीएमओ ने संबंधित डॉक्टर वी अधीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा है कि बाहर की दवाएं न लिखी जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। वही साफ सफाई व अन्य व्यवस्था को देखते हुए सीएमओ ने स्टाफ को भी फटकार लगाई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक आरके तिवारी के संरक्षण में लगातार बाहर की दवाई लिखी जा रही थी। जिस पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर सीएमओ ने जांच कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।