रायबरेली में एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से पारिवारिक जनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। घटना दिनांक 5 नवंबर 2024 दिन मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यहां रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रामपुर बघेल दोहरी पोस्ट राही के रहने वाले अंजनी कुमार द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय को अचानक बिजली का करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए जिनको परिजनों तथा स्थानीय लोगों व ग्रामीण द्वारा इलाज के लिए निजी वाहन से रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया। यह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अंजनी कुमार की मौत हो गई। घटना से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। डॉक्टर ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी वार्ड में पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु रखवा दिया गया और मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।