News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रायबरेली : एक फिर चौकी पुलिस पर युवक को बर्बरता से पीटने का आरोप

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ऊंचाहार : एक बार फिर से पुलिस द्वारा युवक की बर्बरता से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। अभी घुरवारा चौकी इंचार्ज का पूर्व फौजी की पिटाई का मामला ठंडा भी नही हुआ था कि पुलिस ने एक पीड़ित शिकायतकर्ता को ही चौकी प्रभारी औऱ उसके कारखास सिपाही द्वारा बेरहमी से जूतों की बूट से पीटाई का मामला सामने आया है। युवक के खिलाफ 151 में चालान भी कर दिया। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी का है। जहां मीरापुर मजरे बभनपुर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार का आरोप है कि उसके पड़ोस के रहने वाले राजकुमार और उनकी पत्नी आवारा मवेशियों को पकड़ लेते है और उनका दूध निकालने के बाद उन्हें छोड़ देते है। वही मवेशी उसके घर के अंदर घुस आते है।और बच्चो को मारने दौड़ते है। इसी की शिकायत उसने कई बार राजकुमार से भी की ताकि उन मवेशियों को दूर ले जाकर छोड़े। लेकिन जब विपक्षी नही माने तो उसने 5 नवम्बर को कोतवाली ऊँचाहार और एसडीएम ऊँचाहार से एप्लिकेशन देकर शिकायत दर्ज कराई । जिससे नाराज होकर चौकी इंचार्ज ने उसे शाम को ही उसे सिपाहियों के द्वारा चौकी बुलवाया।औऱ उसको जूतों की बुत से जमकर पीटा, चौकी इंचार्ज की पिटाई से उसकी आंख में भी चोट आई है। पीड़ित ने कहा की अगर चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो वह एसपी से न्याय की गुहार लगाएगा।

Related posts

फुसरो में महावीरी ध्वज से पटा बाजार

Manisha Kumari

दो ट्रक में टक्कर से एक व्यक्ति घायल

News Desk

महिलाओ ने बोलानी सेल खादान सीजीएम को तहेदिल से दिया धन्यवाद

Manisha Kumari

Leave a Comment