रिपोर्ट : अविनाश कुमार
शुक्रवार को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 सेंट्रल जोन 09 नवंबर से 19 नवंबर, 2024 तक बी आई टी पटना बिहार मे आयोजित शिविर में प्रतिभाग करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना, के बी कॉलेज बेरमो की महिला स्वयं सेवक जागृति कुमारी को प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने रवाना किया।
राष्ट्रीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में पूरे झारखंड के सोलह स्वयं सेवक प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें आठ पुरुष और आठ महिला स्वयं सेवक हैं।
विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के के बी कॉलेज बेरमो से महिला स्वयं सेवक जागृति कुमारी और गुरु नानक कॉलेज धनबाद से पुरुष स्वयं सेवक सुमीत कुमार का चयन किया गया है।
कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ने जागृति कुमारी महिला स्वयं सेवक के लिए कहा है कि नियमित अभ्यास करतें रहें जिससे कर्तव्य पथ नई दिल्ली पर विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के अंतर्गत के बी कॉलेज बेरमो को प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हो सके। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।