सरेनी : शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक छप्परनुमा घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की उठती लपटों को देख ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच किसी ग्रामीण द्वारा फॉयर ब्रिगेड को आगजनी की सूचना दी गई। आग की विकरालता को देखते हुए ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक छप्परनुमा घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। उल्लेखनीय है कि आग बुझने के बाद फॉयर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के चिंताखेड़ा गांव में सीता पत्नी मोनू के छप्परनुमा घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़िता सीता ने बता कि जिस वक्त घर में आग लगी वह खेत में थी। फोन पर सूचना मिलनी पर वह आनन फानन घर पहुंची। जहां आग की लपटों में घर में रखा गृहस्थी का सामान जलता देख कर सन्न रह गई और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गई। पीड़िता ने बताया कि घर में रखे गृहस्थी के सामान के साथ 20 हजार रुपये नगदी जलकर राख हो गई। बताते चलें कि पीड़िता छप्परनुमा घर में अपनी दो बेटियां रिया (8 वर्ष), प्रियांशी (2 वर्ष) व दो बेटों रियांश (5 वर्ष), प्रियांश (3 वर्ष) के साथ गुजर बसर कर रही थी। पति मोनू रोजीरोटी की जुगत में शहर में नौकरी कर रहा है। गनीमत रही कि इस बाबत किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।