रायबरेली में डीएम एसपी के निर्देश पर जनता को हर संभव न्याय दिए जाने हेतु थाना दिवस का आयोजन कर उनकी समस्याओं पर उच्च अधिकारियों द्वारा सुनवाई की जाती है। आपको बता दे कि आज दिनांक 9 नवंबर 2024 दिन शनिवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाने में थाना दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में सदर तहसील की तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी और मिल एरिया थाना अध्यक्ष राजीव सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र से आने वाली शिकायतों पर सुनवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी ने बताया कि थाना दिवस में लगभग 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, ज्यादातर मामले जमीनी विवाद से जुड़े थे। कुछ घरेलू हिंसा व कुछ मारपीट के भी थे, सभी प्रार्थनापत्रों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही राजस्व और पुलिस की टीम बनाकर मौके पर जाकर अन्य मामलों का निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यों में लापरवाही दिखाने वाले राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को तहसीलदार ने फटकार भी लगाई है।