News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राकोमयू के सीसीएल रिजनल कमेटी के अध्यक्ष व श्यामल और कार्यकारी अध्यक्ष बृज बिहारी पांडेय का जोरदार स्वागत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सीसीएल रिजनल कमेटी के अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष पद पर क्रमशः श्यामल कुमार सरकार और बृज बिहारी पांडेय का राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की बोकारो एवं करगली प्रक्षेत्र एरिया कमेटी के सदस्यों ने बेरमो के जवाहर नगर स्थित श्यामल कुमार सरकार के आवास मे जोरदार स्वागत बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब है कि रिजिनल कमेटी के ने निवर्तमान अध्यक्ष स्वर्गीय गिरजा शंकर पांडेय के निधन के पश्चात श्राद्ध क्रम के दिन इंडियन नेशनल माईन वर्क्स फेडरेशन के केंद्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने दोनों के नाम की घोषणा की थी। मौके पर श्री सरकार और श्री पांडे ने हर्ष जताते हुए कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह का अभार व्यक्त किया। कहा कि ने जो जिम्मेदारी उनको मिला है,वह उसको पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेगे। कोयला उद्योग कुओ निजीकरण से बचने व मजदूरों के अधिकार की रक्षा करने की हम जिम्मेदारी कंधों पर है। कहा कि पंडित बिंदेश्वरी दुबे, कांति मेहता, बीपी सिंह ,राजेंद्र प्रसाद सिंह, दामोदर पाण्डेय, गिरजा शंकर पांडे आदि ने कांग्रेस पार्टी और इंटक के प्रति पूर्ण समर्पित रहे। बेरमो की देव तुल्य जनता के सहयोग और आशीर्वाद से कुमार जय मंगल सिंह से दूसरी बार भारी मतो से चुनाव जीतकर विघायक बनेगे। इसके पूर्व सर्वप्रथम यूनियन के रिजनल कमेटी के अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित लोगो ने बेरमो विधान सभा प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह का समर्थन करने की अपील की। कहा कि बेरमो कोयलांचल को बचाने के लिए क्षेत्रवासी परिवारजनों से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। आपके आशीर्वाद से हम सभी मिलकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेंते रहेंगे। इस मौके पर खासतौर से इनमोसा के केंद्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उपस्थित थे। मौके पर बीएंडके एरिया के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार एकेके ओसीपी के शाखा सचिव जयनाथ तांती, अध्यक्ष सुकुमार, बोकारो कोलियरी के सचिव किशोरी वर्मा, उत्खनन शाखा के सचिव रोशन कुमार सिंह, कारों के सचिव प्रताप सिंह अध्यक्ष अरुणजय सिंह उर्फ छोटे सिंह, अमलो शाखा के अध्यक्ष जयराम सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर मुख्य रूप से वीरेन्द्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, किशोरी शर्मा, रोशन सिंह, प्रताप सिंह, अरुणजय सिंह, सुकुमारन, जयनाथ ताती, संजय तिवारी, शिवनारायण गोप, अरुण कुमार, मनोज जैना, लालचंद महतो, राजेश, विधा भूषण, मो० सुभीद, अजय हरि, शिवनंदन छत्री, राजन कुमार, मलकीट सिंह, मो० कलीम, मो० हाकीम, मिनातुल्ला, फुलेश्वर सिंह, विष्णु गोप, सुनील मुंडा, सुलेन्द्र, पुरुषोतम दास, मुकेश हरि, मोहन मंडल, राजू चौहान, लाखन सिंह, बालदेव मुंडा, उमेश दास, ददन सिंह, राजेश प्रजापति, डोमन पासवान, दुर्गा ग्वाला, जयराम सिंह, शंकर प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

तम्बाकू मानव शरीर में 4000 से अधिक बिमारियां पैदा कर सकता हैं

News Desk

बोकारो थर्मल में हिन्दी साहित्य परिषद की मनाई गई स्वर्ण जयंती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंच हुआ सरोवर

News Desk

पिकप की टक्कर से बाइक सवार घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment