News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

बेरमो विधानसभा चुनाव मे जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो खेल बिगाड़ सकता है बीजेपी व कांग्रेस की

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो विधानसभा चुनाव मैदान में कुल 14 प्रत्याशी उतर चुकी हैं। आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा। फिलहाल प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा जनसंपर्क और चुनावी सभा से जो तस्वीर उभर कर सामने आई है। उसमें भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुमार पांडेय और कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के साथ साथ जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो की चर्चा हो रही है। इस बार बेरमो में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। जयराम महतो ग्रामीण क्षेत्रो मे दौरा कर अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे है। जयराम महतो के प्रति युवाओं में रुझान देखने को मिल रहा है। अगर बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम को देखे तो जयराम महतो उलट फेर कर सकते है। प्रचार करने के लिए दस दिन का वक्त बचा है। राजनीतिक दलों द्वारा सभा होना है जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन होगा।

बेरमो विधानसभा से जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उसमे भाजपा के रविन्द्र कुमार पांडेय, कांग्रेस के कुमार जयमंगल, जेएलकेएम के जयराम महतो, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी मंजूर आलम, संतोष कुमार महतो (निर्दलीय) सहित कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए प्रयासरत है। फिलहाल क्षेत्र की मतदाता खामोश है। अब देखना है ऊंट किस करवट बैठता है।

Related posts

सतबरवा : हवन और भंडारे के साथ नवनिर्मित शिवमन्दिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

Manisha Kumari

कांग्रेस की महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सुहागवती सरेयाम एवं कांग्रेस के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना सहित 400 से अधिक छिंदवाड़ा के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियां ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Manisha Kumari

फाइलेरिया उन्मूलन के मद्देनजर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलास्तरीय स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment