चंदनकियारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा : एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले पीएम मोदी झारखंड दौरे पर आए हैं। उन्होंने चन्दनकियारी में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा में लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, झारखंड की पहचान बचाने के लिए, महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश में बीजेपी सरकार जरूरी है। बता दें, रविवार को बीजेपी मोदी ने पहले बोकारो और फिर गुलाम में चुनावी सभी की है। वहीं उनका राजधानी रांची में एक मेगा रोड शो भी है।
आदिवासी एकता को कमजोर कर रही कांग्रेस
पीएम मोदी ने जनसभा कहा कि कांग्रेस आदिवासी एकता को कमजोर करने के एजेंडे पर काम कर रही है, वो एक एसटी समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही है। जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन रेत, जंगल, पानी लूट रहा है, यहां तक कि जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी रिश्वत ले रहा है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को उच्च पदों पर बर्दाश्त नहीं कर सकती। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का अपमान करती है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि हमने झारखंड को बनाया है, अब हम ही इसे संवारेंगे।

जेएमएम-कांग्रेस ने थाली से चुराया चावल- पीएम मोदी
गुमला में जेएमएम और कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों पार्टियों को आपकी सुविधा से कोई लेना-देना नहीं है, वे अपनी तिजोरियां भरने में व्यस्त हैं। हमने झामुमो-कांग्रेस नेताओं के पास नकदी के पहाड़ देखे हैं। गिनती करने वाली मशीन भी थक गईं लेकिन, इनके नोट खत्म नहीं हुए। पीएम मोदी ने कहा कि ‘जिन्होंने लूटा, उन्हें लौटना पड़ेगा’ और उन्हें जेल में जिंदगी बितानी पड़ेगी। कांग्रेस-जेएमएम झारखंड में सब कुछ बेच रही है। उन्होंने हमारे द्वारा शुरू की गई मुफ्त चावल योजना में भी घोटाला किया है। उन्होंने आपके बच्चों की थाली से चावल चुरा लिया है।
‘एक हैं तो सेफ हैं’- बोकारो में गरजे पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी बोकारो में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश को छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है, वो एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग को तोड़ना चाहती है। अपने भाषण में पीएम मोदी ने झारखंड की जनता को एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा भी बुलंद किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद समाज के इस बिखराव का चुनावी फायदा उठाया।