News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

रांची : भाजपा से हटिया प्रत्याशी नवीन जयसवाल की जनसंपर्क और पदयात्रा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आज हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ भाजपा से हटिया प्रत्याशी नवीन जयसवाल ने हेहल जतरा मैदान, बगीचा टोली, बजरा स्कूल,नया सराय कल्लू मैदान, आनी चौक, भवानीपुर, कृष्णा कॉलोनी, नवनीत नगर, काली मन्दिर रोड, झण्डा चौक, बाजार मुहल्ला, तुलसी चौक, डोरंडा, कटहल मुहल्ला, हटिया सिंह मोड़, लटमा, गढ़ा टोली, पीपर टोली बस्ती, नीचे हटिया, डोमन नगर, न्यू पीपर टोली, सरई नगर आदि विभिन्न मुहल्लों मे पदयात्रा व जनसंपर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया। हटिया प्रत्याशी नवीन जयसवाल ने कहा की वहां के स्थानीय लोगों से मिले स्नेह और प्यार से अभिभूत हूँ। इस बार जनता ने जैसे ये तय कर लिया है।

भाजपा प्रत्याशी के साथ मुख्य रूप से सुबेश पांडेय, पीयूष साहु, अजीत भगत, राजेश तिर्की, सुजीत केसरी, राकेश केसरी, जय किशन महतो, श्याम मुंडा, कमलेश ओदार, शंकर बैठा, अर्जुन बैठा, कुणाल सहदेव, दीपक केसरी, राम मनोज साहु, संतोष मिश्रा, राकेश सिंह गुड्डू, पवन आर्या, विशाल कुमार सिंह, लाल प्रमोद नाथ सहदेव, समुंदर मिर्धा, पीयूष विजयवर्गीय, विवेक कुमार, महेश विजय, अभिजित गुप्ता, मंटू लाल, मनोज वर्मा, प्रदीप पांडेय आदि सेकडों कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Related posts

निशुल्क सिलाई केंद्र का किया गया शुभारंभ

PRIYA SINGH

रांची : भाजपा ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा

News Desk

बेरमो मे मतदान प्रतिशत बढ़ाना है : एसडीओ

News Desk

Leave a Comment