News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : जाम में घंटो फंसे रहने पर आम जनमानस मजबूर, ट्रैफिक है जाम..कौन जिम्मेदार?

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

रायबरेली में आए दिन जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसका जिम्मेदार किसे ठहराया जा सकता है। आम जनमानस जम के कारण घंटो सड़क पर खड़ा रहते है और घंटों इंतजार करने के बाद उसको पहुंचने में देर हो जाती है। आखिर इसकी जिम्मेदारी किस विभाग की है जो इस कमी को दूर करने में अभी तक विभाग सक्रियता नहीं निभा रहा है। चाहे पुलिस लाइन चौराहे पर बात करें, तो घंटे तक लोग जाम में फंसे रहते हैं। अधिकतर सड़क के किनारे फल विक्रेताओं का ठेला खड़ा होने के कारण सड़क में दोनों तरफ से छह फीट स्थान घेर लिया जाता है। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है और इन फल विक्रेताओं के हौसले इतने बुलंद है की आए दिन राहगीरों से गाली गलौज व मारपीट पर आमद रहते हैं। यही स्थिति घंटाघर से कैपरगंज की है। जहां पर फल विक्रेता बीच सड़क पर फल का ठेला लगाकर रायबरेली में ट्रैफिक पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रियता के कारण घंटाघर से लेकर कैपरगंज तक फल विक्रेताओं के हौसले बुलंद पर रहते हैं। उन पर कोई कार्रवाई न होने के कारण वह हमेशा की तरह नहीं डरते अपना ठेला खड़ा करके जाम की स्थिति बनाए रखते हैं। यही स्थिति डिग्री कॉलेज चौराहे से अस्पताल तक की है क्या इन स्थितियों को सुचारू रूप से चलने के लिए ट्रैफिक पुलिस या जिम्मेदार विभाग कोई कार्यवाही क्यों नहीं करता। कब तक विभाग इस तरीके की जाम को आंख बंद करके देखता रहेगा? लोग घंटे तक इंतजार करने के बाद भी समय पर अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं रायबरेली में जाम की स्थिति का आखिर कौन है जिम्मेदार?

Related posts

युवक के ऊपर गिरी छत, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

News Desk

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी अंतर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता 2024, 2025 मे भाग लेने हेतु के बी कॉलेज बेरमो की फुटबॉल टीम चास कालेज चास रवाना

News Desk

डीएसपी व एसडीपीओ के नेतृत्व में तेनुघाट जेल में छापेमारी

Manisha Kumari

Leave a Comment