News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जिले के किसानों को मुफ्त में दिया जा रहा लहसुन, प्याज व मिर्च के बीज

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में इस बार किसानों को मुफ्त लहसुन के बीज दिए जा रहे है। बीज पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे है। लहसुन का बीज मार्केट में 300 से लेकर ₹400 तक बिक रहा है। मगर जिला उद्यान विभाग मे किसानों को भी मुफ्त में सरकार द्वारा बीज दी जा रही है। कृषि अधिकारी ने कहा कि हम लोग किसानों को मुफ्त में लहसुन, मिर्च और प्याज के बीज उपलब्ध करा रहे हैं, जो लक्ष्य मिला था उसके सापेक्ष करीब 1000 किसानों को हम लोगों ने लहसुन, मिर्च और प्याज के बीज उपलब्ध कराए हैं।

कृषि अधिकारी जय राम वर्मा ने बताया कि इस वक्त जो किसान है ज्यादातर किसान लहसुन के बीज की डिमांड कर रहे हैं। मेरा उन सभी किसानों से निवेदन है कि कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करा लें। उसके बाद भी अगर उन्हें दिक्कत आ रही है, तो अपने सभी दस्तावेज के साथ कृषि विभाग आ जाए तो यहां से हम उन्हें उपलब्ध करा देंगे।

उन्होंने कहा कि सभी किसानों को फ्री में बीज उपलब्ध कराया जा रहे हैं। किसी भी प्रकार के पैसे की डिमांड नहीं की जा रही है। अगर कोई पैसे की डिमांड करता है तो उसकी शिकायत आप कृषि विभाग में कर सकते हैं। इसके अलावा अभी लहसुन बोने का यह पीक समय है। मौसम बहुत अच्छा है और हमारा लहसुन का जो बीज है वह शुरू में ही आ गया था और किसानों को मिल गया था तो उस वजह से सभी किसान इन बीजों को अपने यहां बो रहे हैं और ज्यादातर किसानों को लहसुन के बीज मिल गए हैं जो बचे रह गए हैं। उसके लिए वह हमारे विभाग में आकर संपर्क कर सकते हैं।

डीह से आए किसान सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि उन्हें 5 किलो लहसुन का बीज मिला है और यह बीच मुफ्त में मिला है। हालांकि हमने कृषि विभाग में पंजीकरण कराया था। जिसकी वजह से यह बी आज हमें मिला है और हम बहुत खुश है की प्रदेश सरकार हम किसानों के लिए इतना कुछ कर रही है। अमावा ब्लाक से आए किसन संतोष ने बताया कि हमें भी आज 5 किलो लहसुन के बीज मिले हैं मैंने भी रजिस्ट्रेशन कराया था। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा कदम है प्रदेश सरकार का कि वह किसानों को लहसुन उपलब्ध करा रही है।

Related posts

फुसरो : सावन माह को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी जलयात्रा

News Desk

ग्रामीण कार्य विभाग :16 सहायक अभियंता का तबादला

News Desk

धनबाद : नेहरू युवा क्लब रामनगर में त्रिदिवसीय फुटबाल खेल का समापन

Manisha Kumari

Leave a Comment