News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

आदित्यपुर में चंपाई सोरेन के समर्थन में अमित शाह ने की सभा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें राज्य से बाहर निकालने के अलावा उनके द्वारा हड़पी गयी जमीन को वापस लेने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। इसके अलावा आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन का हस्तांतरण रोकने के लिए एक कानून लाया जाएगा। वे आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में सरायकेला से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। श्री शाह ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है। घुसपैठिये हमारी बेटियों से शादी करके जमीन हड़प रहे हैं। हम आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन हस्तांतरण रोकने के लिए कानून लाएंगे। हम घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एक समिति भी बनाएंगे, ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके और उनके द्वारा हड़पी गयी जमीन को वापस लिया जा सके।

उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया, तो उनका अपमान किया गया और हेमंत सोरेन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। झामुमो-कांग्रेस और राजद नेताओं पर केवल व्यक्तिगत विकास के लिए काम करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो झामुमो नीत गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। गृह मंत्री ने मंच पर चंपाई सोरेन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और जनता का अभिवादन करने को कहा और वहां जुटे सैकड़ों लोगों से तालियां बजवाई तथा उन्हें जीत दिलाने की अपील की।

Related posts

लहसुन से लदी चलती ट्रक में अचानक इंजन में लगी आग, धुधु कर जलती ट्रक

News Desk

केंद्रीय सरना समिति ने सरहुल में दो दिनों के राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की

Manisha Kumari

श्री राम सेवा समिति द्वारा खैरा बाबूबासा में 24 घण्टे अखण्ड हरिकीर्तन हुआ संपन्न

PRIYA SINGH

Leave a Comment