खीरों थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में जिम सेन्टर से जिम कर भीतरगाँव की तरफ जारहे बाइक सवार दो युवको को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप जो गुरुबक्सगंज की तरफ से खीरों की तरफ जा रही पिकअप ने भीतरगांव के पास बाइक में आमने सामने टक्कर मारदी जिससे बाइक सवार नौसत्ती पुत्र संजय कुमार शर्मा 16 वर्ष निवासी भीतरगांव, सोनू सिंह पुत्र विजय सिंह 21 वर्ष निवासी भीतरगांव दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह खीरों से जिम कर भीतरगांव की तरफ जा रहे बाइक सवार दोनों युवक सुबह लगभग 6,30 मिनट पर इसी दौरान भीतरगांव के पास पिकअप गाड़ी ने सामने बाइक में जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक सवार नौसत्ती व सोनू सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मोहल्ला में मातमी सन्नाटा छा गया। वही स्थानीय लोगो की सूचना पर 108 एम्बुलेश की सहायता से सीएचसी खीरों पहुचाया गया। डॉक्टरो द्वारा उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरो द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही नौसत्ती पुत्र संजय कुमार शर्मा 16 वर्ष निवासी भीतरगांव मौत हो गई वही सोचा मिलते ही गांव में हल्का मच गया।