- घर से नोट का पहाड़ मिला, आरोपी नेता के परिवार को कांग्रेस ने टिकट देकर घोटाले को सर्टिफाइड किया : प्रधानमंत्री
- कुर्सी के लालच में जेएमएम कांग्रेस के गोद में जा बैठी
- वोट मांगने नहीं बल्कि 23 को बनने वाली एनडीए सरकार का निमंत्रण देने आया हूं
रिपोर्ट : शक्तिशारण प्रसाद
कांग्रेस ने जेएमएम के साथ मिलकर झारखंड को सिर्फ लूटने का काम किया। कुर्सी के लालच में जेएमएम ने समझौता कर लिया और भ्रष्ट कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की संध्या विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गोड्डा के सिकटिया मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री करीब साढ़े तीन बजे हेलीकॉप्टर से सभास्थल पहुंचे। लाखो की संख्या में उपस्थित भीड़ को देख प्रधानमंत्री गदगद हो गए और कहा ये भीड़ उन ज्ञानियों के लिए हैं, जो जोड़ घटा कर चुनावी गणित तय करते है। पीएम ने कहा कि भीड़ देखकर मैं यह आशान्वित हूं कि झारखंड में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय है। आप सबों को निमंत्रण देने आया हूं कि 23 तारीख को भाजपा सरकार बनाने में आप अपनी भागीदारी निभाइए . आगे उन्होंने कहा कि मैने टीवी पर नोटो का वह पहाड़ देखा जो झारखंड के एक मंत्री के स्टाफ के आवास से मिला था। झारखंड सरकार में शामिल किसी भी दल के नेता ने इस कांड को लेकर अफसोस जाहिर नहीं किया माफी मांगना तो दूर शर्मिंदा तक नहीं हुए। कांग्रेस ने तो एक कदम दूर जाकर आरोपी नेता के परिवार को ही टिकट देकर घटना को सर्टिफाइड कर दिया। वे ये दिखाना चाहते है कि हम मालिक है जो चाहे वो करेंगे जबकि लोकतंत्र में आप जनता मालिक है। कुर्सी उनको चंद दिनों के लिए जनता की मर्जी पर सेवा के लिए ही मिली है। आप जनता अपना कीमती वोट भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी को देकर भ्रष्ट कांग्रेस और जेएमएम की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करे। उन्होंने भीड़ से पूछा क्या वैसे लोग जिन्होंने झारखंड को बेदर्दी से लूटा है उनको जेल जाना चाहिए कि नहीं, भीड़ ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इसपर पीएम ने कहा कि आज मैं झारखंड के इस गोड्डा की धरती पर कहकर जाता हूँ की भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचारी पाताल में भी छिपे होंगे तो उन्हें पकड़कर जेल भेजेंगे। गोड्डा के विकास कार्यों पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि भारत में डेढ़ सौ साल से रेल सेवा है। आजाद भारत में सत्तर साल के दौरान लंबे समय तक कांग्रेस ने यहां का प्रतिनिधित्व किया मगर गोड्डा को रेल सुविधा नहीं मिल पाई आखिरकार गोड्डा की जनता का भरोसा भाजपा को मिलने पर ही रेल की सुविधा मिली और आज दर्जनों ट्रेन का परिचालन गोड्डा से किया जा रहा है। संताल परगना में हो रहे घुसपैठ की समस्या पर बोलते हुए पीएम श्री मोदी ने कहा कि यह समस्या विकराल हो रही है इसका समाधान किया जाएगा। संताल में रोटी बेटी और माटी सबका हिसाब लिया जाएगा। संताल की पहचान पलायन से नहीं बल्कि पर्यटन से होगी। झारखंड के गौरव सिद्धों कान्हु के वंशज मंडल मुर्मू आज मंच पर मौजूद है। अब ये भाजपा परिवार से जुड़ गए है इनकी अगुवाई में घुसपैठ की लड़ाई लड़ी जाएगी और आदिवासियों को उसकी पहचान मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी आपका बिजली का बिल जीरो करने वाला है।

हम हर घर को 75 हजार से 80 हजार रुपए सोलर पैनल लगाने के लिए देंगे। उससे जो बिजली पैदा होगी उसमें से आपकी बिजली जीरो बिल वाली होगी और जो आपकी जरूरत से ज्यादा बिजली होगी तो सरकार आपकी बिजली खरीदेगी। यह योजना कई जगहों पर चलाई जा रही है। इस मौके पर संताल परगना के विभिन्न विधानसभा से भाजपा प्रत्याशियों के अलावा स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।