News Nation Bharat
झारखंडराज्य

खदान सुरक्षा पर कार्यशाला : विस्फोटकों के सुरक्षित संचालन पर हुई विस्तृत चर्चा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

कथारा क्षेत्र के सामूहिक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में दिनांक 15 नवंबर 2024 को “खदानों में विस्फोटकों का सुरक्षित संचालन और विस्फोट संचालन” विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का नेतृत्व कोडरमा क्षेत्र के खान सुरक्षा उपनिदेशक नरेश तेजावत ने किया, जिसमें कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और खदान कर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में डीएमएस नरेश तेजावत और महाप्रबंधक महोदय का स्वागत किया गया। इसके पश्चात जारंगडीह के सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने विगत वर्षों में खदानों में ब्लास्टिंग के दौरान हुई दुर्घटनाओं की विवेचना पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। इसमें दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों और उनसे बचने के उपायों पर चर्चा की गई। नरेश तेजावत ने अपने संबोधन में विस्फोटकों के सुरक्षित संचालन पर विस्तार से जानकारी दी और सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश प्रदान किए।

कार्यशाला के अंत में महाप्रबंधक संजय कुमार ने सुरक्षा मानकों को और सख्ती से पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इससे पहले, 14 और 15 नवंबर को खान सुरक्षा उपनिदेशक द्वारा कथारा क्षेत्र की खदानों में ब्लास्टिंग और मैगजीन का औचक निरीक्षण भी किया गया।

इस बैठक में लगभग 50 खदानकर्मी उपस्थित रहे, जिसमें सुरक्षा अधिकारी, ब्लास्टिंग अधिकारी, शॉटफायर और अन्य कामगार शामिल थे। कार्यशाला का समापन कथारा कोलियरी के खान प्रबंधक कृष्णा मुरारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related posts

उसायनी सचिवालय पर शांति पूर्ण संपन्न हुआ राशन की दुकान का चुनाव

Manisha Kumari

परिवर्तन का संकल्प, उषा सिंह ही विकल्प

Manisha Kumari

तालाब में तैरता हुआ शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

News Desk

Leave a Comment