गोविंदपुर के रतनपुर में यादव समाज की बैठक इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जीताने का लिए सभी ने संकल्प : राकेश यादव
धनबाद : 16 नवंबर दिन शनिवार को सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर के रतनपुर अंतर्गत राकेश जादव के नेतृत्व में उनके आवास (प्रांगण) में यादव समाज का एक बैठक हुई मुख्य उद्देश्य यह था कि आगामी 20 तारीख को सिंदरी विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो जी को भरी मतों से जीतना हैं। इसके लिए राकेश यादव के आवास में यादव समाज का एक बैठक बुलाई गया और इस बैठक में सभी यादव भाई ने यह संकल्प लिया कि इस बार सिंदरी विधानसभा में कोई चूंक नहीं अबकी बार बदलाव होगा और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो (भाकपा माले) को सब मिलकर विजय बनाएंगे। वहीं मौके पर उपस्थित प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने सभी को संबोधित करते हुए कहां की एक मौका विकास के लिए और एक मौका बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए, गांव गांव तक पानी, बिजली, पक्की सड़क के लिए संपूर्ण विकास के लिए इंडिया गठबंधन को वोट दीजिए क्रम संख्या 5 में झंडे पर 3 तारा पर बटन दबाकर विजय कीजिए और झारखण्ड में हेमंत सोरेन जी को सरकार बनाए। वहीं सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता मोबिन अंसारी, ने कहां की लोगों का जनसैलाब बता रहा हैं कि अब सिंदरी में बदलाव होकर रहेगा और अब सिंदरी में इंडिया गठबंधन और विकसित विधायक रहेगा माले को सभी को समर्थन देकर जिताएंगे झंडे पर 3 तारा पर ही सब मतदान करें। मौके पर उपस्थित उपस्थित झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, बीस सूत्री अख्तर हुसैन, नेत्री नीलम मिश्रा केंद्रीय सदस्य झामुमो, अरुण यादव, बाल्मीकि, शेखर यादव, अन्य महा गठबंधन राजद, झामुमो, कांग्रेस, भाकपा माले के नेता कार्यकर्ता गण तथा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें। वहीं इस कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता राकेश यादव के और से सभी के लिए खाने पीने का भी उत्तम व्यवस्था की गईं।