रायबरेली में ग्राम प्रधान पति की दबंगई को लेकर पीड़ित ने डीएम ऑफिस पहुंच कर शिकायत की है कि उसकी जमीन पर प्रधान पति द्वारा दूसरे को जबरन कब्ज कराकर मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। आपको बता दे कि आज दिनांक 18 नवंबर 2014 दिन सोमवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के सलोन तहसील क्षेत्र के मल्हु का पुरवा मजरे बिंदागज निवासी रमेश कुमार ने डीएम ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान के पति द्वारा उसकी जमीन पर जबरन दूसरे का मकान बनवाया जा रहा है। जिसको लेकर पीड़ित ने मामले की शिकायत सलोन तहसील में पहुंचकर की है। जिस पर तहसील के अधिकारियों का कर्मचारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने डीएम ऑफिस पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया है और कराए जा रहे हैं, अवैध निर्माण को रोके जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने कहा है की शिकायत करने पर विपक्षी उसके साथ मारपीट करने पर आमदा है। समय रहते कार्रवाई न हुई तो उसकी जान का खतरा भी है पीड़ित ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने की दम से मांग की है।