रायबरेली में दो चौराहे के बीच में भीषण जाम लगा हुआ है। जिसमें दो एंबुलेंस फंसी हुई है। शहर जहां एक तरफ जाम की समस्या से निपटने के लिए एसपी ने कलर कोडिंग करवाने का निर्देश दिया है। वही अभी भी भारी जाम की समस्या बन रही है। आपको बता दे कि आज दिनांक 18 नवंबर 2024 दिन सोमवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सारस चौराहे से लेकर सिविल लाइन चौराहे तक भीषण जाम लगा हुआ है। जिसमें इमरजेंसी की दो एंबुलेंस घंटे से फांसी हुई है। जाम को छुड़ाने के लिए चौराहे पर तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों के लगे होने के बाद भी भारी जाम की समस्या हो जाती है। जिसमें घंटा घंटा यात्रियों को राहगीरों को इस जाम के जाम से जूझना पड़ता है। जिसमें इमरजेंसी सेवाएं देने वाली एंबुलेंस भी इस जाम में फंस जाती है। ट्रैफिक प्रभारी अजय सिंह तोमर ने बताया कि लगातार यातायात महा नवंबर के तहत एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए कलर कोडिंग करवाई जा रही है। जिसका मतलब यह है कि जिस रोड पर जो ऑटो चलेगा वह वहीं पर चलेगा। किसी दूसरे रोड पर नहीं जाएगा इसी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रोजाना नियमों के विरुद्ध चलने वाले वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई भी की जाती है कि यहां सड़कों के दोनों तरफ खड़े वाहनों की वजह से भारी जाम की समस्या बन जाती है, जिससे लोगों को घंटो जाम में जूझना पड़ता है।