News Nation Bharat
चुनाव 2025राज्य

एनडीए के पक्ष में परिणाम आते ईवीएम पर उंगली ना उठाएं : अविनाश वर्मा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य अविनाश कुमार वर्मा ने कल दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न न्यूज़ चैनलों पर आ रहे एग्जिट पोल के आंकड़ों पर राज्य स्तरीय नेताओं के प्रतिक्रियाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने अपनी अपनी बातें कही है और सभी ने दोनों चरणों के शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव पर संतोष व्यक्त करते हुए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। अविनाश वर्मा में एक बयान जारी कर कहा है कि पार्टी के अंदरूनी सूचनाओं और एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार राज्य में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलना प्रतीत होता है, अतः ऐसे में मैं इंडी गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं से आग्रह करता हूं कि 23 नवंबर को एनडीए के पक्ष में परिणाम आते वे सब अपने सुरों को नियंत्रण में रखते हुए बेबुनियाद आरोपों से बचने का प्रयास करेंगे, ऐसा ना हो कि एनडीए के पक्ष में परिणाम आते विपक्ष के सभी नेता ईवीएम मशीन के साथ प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाना शुरू कर दें। क्योंकि पिछले कई वर्षों से चुनाव हारने के बाद यूपीए गठबंधन हो या इंडी गठबंधन इससे जुड़े सभी पार्टी के नेताओं की स्थिति कमोबेश एक जैसी ही है और यह सब चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाते हैं, मगर इन सबों का दोहरा चरित्र वहां उजागर हो चुका है जहां यह चुनाव जीत जाते हैं।

वर्मा ने कहा कि कल यानी 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आते कहीं ये सब पुनः उन पुराने रागों को अलापने का काम ना करते हुए जनता के जनमत को स्वीकार करेंगे और आगामी 5 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बनने वाली लोकप्रिय और विकासशील सरकार का साथ देने का काम करेंगे ताकि कोई व्यक्ति और संगठन का नहीं बल्कि झारखंड की 140 करोड़ जनता का भला हो सके।

Related posts

सतबरवा : लोगों की समस्याओं का होगा त्वरित एवं प्रभावी निवारण : मनोज कुमार झा

News Desk

बेरमो : दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए : डॉक्टर उषा सिंह

News Desk

सदर विधायक अदिति सिंह ने एक्स पर ऐसा क्या लिख दिया कि मच गई भाजपा में खलबली

Manisha Kumari

Leave a Comment