News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने की विद्यार्थियों से चर्चा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन प्रो. दीपेन्द्र प्रसाद ने गणित एवं सांख्यिकी विभाग के शोध, स्नातकोत्तर एवं स्नातक के विद्यार्थियों से रूबरू हुए और गणित विषय के नए आयामों एवं उनके अनुप्रयोगों पर विस्तृत चर्चा की तथा गणित विषय में मिलने वाली विभिन्न फेलोशिप के बारे में अवगत कराया। प्रो. दीपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय का गणित विभाग भारत के ख्यातिलब्ध विभागों में से एक है। यहां पर अनेकों प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की एक लंबी परंपरा रही है, साथ ही प्रो. प्रसाद ने विभागीय सुविधाओं का अवलोकन करते हुए पुस्तकालय की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों से गणित के विकास में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। सभी विद्यार्थी प्रो. प्रसाद जैसे ख्यातिलब्ध विद्वान को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. विजय शंकर वर्मा सहित विभाग के सभी शिक्षकगण, अंतर्राष्ट्रीय शोध छात्र जनता राउत, डॉ हर्षिता कौशिक एवं गणित के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने डिविजन रेलवे प्रबंधक धनबाद से कार्यालय में मिले

Manisha Kumari

जारंगडीह दुर्गा मंडप परिसर में आयोजित 67 व श्री रामचरितमानस नवाहयन महायज्ञ के पांचवें दिन राम कथा सुनाने अयोध्या से पहुचे धर्म गुरु

Manisha Kumari

झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है

Manisha Kumari

Leave a Comment