News Nation Bharat
झारखंडराज्य

भारत स्काउट और गाइड की चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भारत स्काउट और गाइड का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार के दिन 3 बजे संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में रंगोली, गीत संगीत, नृत्य तथा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन हुआ था। प्रशिक्षक सुनील कुमार, सह प्रशिक्षक ओम प्रकाश के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट धनमानी +2 विद्यालय वरदाग, सतरोन्नात उच्च विद्यालय पिपरा, प्राथमिक विद्यालय वरदाग के छात्र छात्रों ने बढ़-चढ़कर कहीं से लिया। नागपुरी एकल गीत में प्रोजेक्ट धनवानी प्लस टू विद्यालय के छात्र निभा तीगा, मध्य विद्यालय वरदाग की छात्र लक्ष्मी कुमारी व खुशबू कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सतरोन्नत उच्च विद्यालय पिपरा सपना कुमारी ने हरियाणवी गाने व नृत्य के लिए तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्ट धनमानी प्लस टू उच्च विद्यालय वरदाग के प्रधानाध्यापक रवि कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण से छात्र-छात्राएं अनुशासित रहने की सीख लेते हैं, साथ ही जीने का सही ढंग भी सिखते है। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सतेंद्र कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर शिक्षक ब्रह्मदेव यादव, अजीत कुमार, मिनी कुमारी, पंकज मणि तिवारी, यश आर्या, अमित कुमार, राजन कुमार, अनिल कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Related posts

अवैध खनन का कारोबार गदागंज थाना प्रभारी व तहसीलदार डलमऊ के संरक्षण में फल फूल रहा है

News Desk

पिछड़ों के हक-अधिकार के लिए कर्पूरी जी ने लड़ाई लड़ी, आवाज बुलंद किया और आरक्षण दिलाने का काम किया : योगेंद्र

Manisha Kumari

महिला ने पड़ोसी युवक पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment