News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ब्लॉक दिवस में दिखी मनमानी नहीं पहुंचे कई विभागों के अधिकारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में शासन के आदेशानुसार जिले में तहसील दिवस और थाना दिवस तथा ब्लॉक दिवस का आयोजन किया जाता है। क्योंकि हम जनमानस को हर स्तर पर न्याय मिल सके,वही डीएम के निर्देश पर आयोजित ब्लॉक दिवस में विभाग के अधिकारियों की मनमानी देखी गई है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आपको बता दे कि बुधवार को रायबरेली जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मलिकमऊ चौबारा में स्थित सतांव ब्लॉक के सभागार में शासन के आदेसानुसार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जनता को हर स्तर पर न्याय देने के लिए यहां ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा अन्य कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी नदारत रहे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में आप खुद देख सकते हैं, किस तरह से कुछ विभागों के ही अधिकारी बैठे हुए हैं। जबकि अन्य कई कुर्सियां खाली दिख रही है। इससे साफ मालूम होता है कि शासन के आदेश को किस तरह से यहां के अधिकारी और कर्मचारी, डीएम के आदेशों निर्देशो को ताख पर रखकर काम कर रहे हैं। जबकि शासन से सख्त निर्देश है कि तहसील दिवस थाना दिवस और ब्लॉक दिवस का आयोजन कर ग्रामीण और आमजनों की समस्याओं का निवारण किया जाए। लेकिन यहां तो ब्लॉक दिवस के आयोजन में अधिकारियों की मनमानी साफ देखी जा रही है।

Related posts

सीसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 का समापन समारोह संपन्न

Manisha Kumari

कल्पना सोरेन के समर्थन में सांसद पप्पू यादव ने किया रोड-शो

Manisha Kumari

नर्स से छेड़खानी कर रहे एक मनचले युवक को होमगार्ड ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले

News Desk

Leave a Comment