रायबरेली में एक बुजुर्ग महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसे आशंका है कि उसका नशेड़ी दामाद उसकी बेटी को हत्या कर फेंक दिया है। जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं नहीं मिली। आपको बता दे कि आज दिनांक 23 नवंबर 2024 दिन शनिवार को समय करीब 1:30 बजे रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के किशन दासपुर गांव की रहने वाली चंद्रकला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका दामाद नशेड़ी और गंजेड़ी है। बुजुर्ग महिला को आशंका है कि उसके दामाद ने ही उसकी बेटी को कही हत्या कर फेंक दिया है। क्योंकि कई दिनों से बुजुर्ग महिला अपने रिश्तेदारों के साथ बेटी को ढूंढ रही है लेकिन कहीं नहीं मिल रही है। महिला ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र में हुआ था पीड़िता ने बताया कि इस मासूम बच्चे को छोड़कर दामाद मेरी बेटी को 13 नवंबर को लेकर गया था। लेकिन अभी तक वापस नहीं आया है ना ही किसी तरह की कोई सूचना आती है ना ही फोन पर बात हुई है। पीड़िता ने मामले की शिकायत ऊंचाहार थाने में पहुंचकर की थी, लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की पीड़िताने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।