News Nation Bharat
झारखंडराज्य

नेट निंजास चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बैडमिंटन लीग “अर्चना” सीजन – 5 का विजेता बना

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची : दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा के द्वारा फिट इंडिया मुहीम के अंतरगर्त आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बैडमिंटन लीग “अर्चना” सीजन – 5 का विजेता टीम बना । खेलगांव रांची के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम रांची में आयोजित इस लीग में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की कूल आठ टीमे फीदर फाइटरस, मेवरिक शटलर्स, रांची वारियर्स, नेट निंजास, विआंश एक्सेस, रांची स्मैशर्स, वेल्थ मैटर्स और शटल रैप्टर्स के बीच आयोजित किया गया। प्रारंभिक मैचों के उपरांत नेट निंजास के साथ फीदर फाइटरस और वेल्थ मैटर्स और रांची स्मैशर्स के बीच सेमिफाइनल मैच खेली गयी जिसमे नेट निंजास और वेल्थ मैटर्स फाइनल में प्रवेश किया। जिसमे नेट निंजास ने वेल्थ मैटर्स को 5 – 2 के अतंर हरा दिया ।

इस लीग के आयोजन में रांची के वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सीए जगता नन्द अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की यह काफी ख़ुशी की बात है कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स जिनकी ख्याति खाता बही और व्यावसायिक मामलों के विशेषज्ञ के रूप में है वे इस तरीके के लीग का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम प्रोफेशनल के लिए भी अपने समय में से कुछ समय खेल कूद, व्यायाम और योग के लिए निकालना आवश्यक है। ताकि हम स्वास्थ्य रह सकें।

इस लीग में सबका स्वागत करते हुए इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला ने कही कि इस तरह के लीग के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपने सदस्यों के बीच खेल कूद के माध्यम से शारीरक स्वाथ्य के प्रति जागरूक करना है साथ ही इस तरह के आयोजन से सभी सदस्य एक दूसरे से परिचित भी हो पते हैं उन्होंने बताया कि रांची शाखा अपने सदस्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए क्रिकेट लीग, फूटबाल लीग जैस कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजित करती रहती है। चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला ने इस लीग के आयोजन महत्वपूर्ण सहयोग के लिए सभी आठ टीमों के मालिक सीए रणजीत गारोडिया, सीए जे पी शर्मा, सीए प्रवीण शर्मा, सीए राजीव आनंद, सीए सुरेंद्र विश्वकर्मा, सीए शुभम मोदी, सीए आकाश चितलांगिया, सीए यासिर अहमद, सीए सौरभ टेकरीवाल, सीए दीपक पटेल और सीए श्रवण गोयल को धन्यवाद् दी।

इस लीग के समापन समारोह में विजेता और उपविजता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस लीग में शानदार खेल के लिए पुरुष वर्ग में सीए कन्हैया मोदी और महिला वर्ग में सीए ममता जलान को बेस्ट प्लेयर्स का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के के रांची शाखा के सचिव सीए हरेन्दर भारती, कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया कार्यकारिणी सदस्य सीए निशांत मोदी और पूर्व अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ उपस्थित थे।

सम्पन समारोह को सम्बोधित करते हुए इंस्टिट्यूट के राँची शाखा के उपाध्यक्ष और इस लीग के कन्वेनर सीए नीलेश पटेल ने अपने सम्बोधन इस लीग में काफी संख्या में भाग लेने के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स प्लेयर्स और इस लीग में दर्शक के रूप में भरी संख्या में उपस्थित होने के लिए अन्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और उनके परिवार के सदस्यों का आभार प्रकट किया । साथ ही उन्होंने इस लीग के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए इस लीग के मेंटर सीए चन्दन कुमार, सीए विनय विभाकर, सीए प्रवीण शर्मा, सीए दीपक पटेल, सीए रोहित राॅय , सीए विशाल चंद्रा और सीए हर्षित गोयल का आभार प्रकट किया ।

Related posts

पेटरवार बी0डी0ओ0 की अध्यक्षता में तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का हुआ गठन

News Desk

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत Sankalp-HEW जागरूकता कार्यक्रम सपन्न

News Desk

माह जुलाई से दिसम्बर तक होने वाले ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का रोस्टर निर्धारित 06 जुलाई को डीएम की अध्यक्षता में तहसील लालगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस होगा आयोजित

News Desk

Leave a Comment