News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सदस्यों की बैठक में बनी रणनीति

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

श्रमिकों के हर सुख व दुःख का बने संगठन के प्रतिनिधि भागीदार : क्षेत्रीय सचिव विजय

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्र से जुड़े सदस्यों की बैठक 4 नंबर कॉलोनी के समीप स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में हुई। इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व कथारा कोलियरी परियोजना के सचिव गणेश राम के द्वारा किया गया। जबकि संचालन का कार्य कथारा कोल वाशरी शाखा के अध्यक्ष नूर आलम द्वारा की गयी। बैठक में सभी परियोजना में संगठन को मजबूती प्रदान करने, प्रबंधन को एजेंडा सौपे जाने, संगठन की सदस्यता बढ़ाने, सभी शाखा में संगठन की समिति का निर्माण किये जाने और आगामी दिनों महाप्रबंधक से होने वाली क्षेत्रीय समिति के परिचयात्मक बैठक को लेकर चर्चा हुई। यहां कथारा कोलियरी परियोजना शाखा के अध्यक्ष नागवंत प्रसाद, जारंगडीह कोलियरी शाखा के सचिव नागवंत प्रसाद, महाप्रबंधक कार्यालय के सचिव शक्ति सिंह सहित विभिन्न सदस्यों ने विचार रखने का काम किया। यहां क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि संगठन के प्रति प्रतिबद्धता और श्रमिकों के प्रति विश्वास पैदा करने की जिसमे शक्ति होती हैँ। वही नेतृत्वकर्ता का भागी बन सकता हैँ। श्रीसिंह ने संगठनात्मक के विभिन्न पहलु पर विशेष प्रकाश डालने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन श्रमिकों से सीधा संवाद स्थापित करने, उनके हर सुख-दुःख में भागीदार बनने, प्रत्येक महीना श्रमिकों के कालोनियो का भ्रमण करने, प्रबंधन से विभिन्न प्रकार की जानकारियों के लिए नियत समय पर मिलकर जानकारी प्राप्त करने का कार्य नियमित रूप से सभी लोग करने का काम करें। यहां नववर्ष के वनभोज कार्यक्रम सहित विभिन्न पहलुओं पर विमर्श का कार्य हुआ। इस अवसर पर स्वांग से धनंजय सिंह, सुधीर सिंह, रामनाथ यादव, ओम प्रकाश रजक, अजय कुमार मंडल, अशोक चौहान, विनय राम, छोटू चौहान, सपना राय, शिवलाल शर्मा, कार्तिक मांझी, गणेश राम, नरसिंह चौहान, राम राज्य चौहान, जे जे सांगा, नचिकेता, पवित्र दास आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा सम्पन्न

Manisha Kumari

बेंगाबाद में भाजपा कार्यसमिति की बैठक, बूथों को सशक्तिकरण करने पर जोर

News Desk

जब किसी बात से लोगो की आस्था और विश्वास जुड़ जाता है तो धरे के धरे रह जाते है सारे तर्क वितर्क

Manisha Kumari

Leave a Comment