News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बेला टेकई गांव में दबंगई के बल पर तालाब की जमीन पर किया जा रहा कब्जा, प्रशासन मौन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले में जिला प्रशासन का एंटी भू माफिया गठन निष्क्रिय होने के चलते लगातार जगह-जगह पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। न्याय के लिए पीड़ित भटक रहे हैं, पर उन्हे न्याय नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है।जहां सदर तहसील के बेला टेकई गांव में तालाब की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जबरन अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि शिकायत करने पर उससे मारपीट करने की धमकी भी दी जा रही है। दरशल मामला यहां रायबरेली जनपद के सदर तहसील के ब्लॉक राही के अंतर्गत आने वाले बेला टेकई गांव का है। सदर तहसील प्रशासन की उदासीनता के चलते, यहां के रहने वाले राम प्रताप पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह ने जिलाधिकारी व उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उपरोक्त गांव के ही रहने वाले विपक्षी, उनके मकान के पीछे आबादी से लगे तालाब की गाटा संख्या 638/0.278 है, जो तालाब में दर्ज है। आरोप है की दबंगई के बल पर तालाब के चारों तरफ बांस गाड़कर और उसमें गोबर डालकर जबरन कब्जा किया जा रहा है। बहादुर सिंह व कपूर सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। जिसको लेकर मना किया गया, तो शराब पीकर आए दिन शिकायतकर्ता से गाली गलौज व मारपीट करते हैं और मारपीट की धमकी देते हैं। जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने तालाब पर किए जा रहे कब्जे को खाली करवा कर प्रधान को सुपुर्द किए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है और कहा है, कि तालाब की खुदाई कराकर इसे आदर्श तालाब बनाया जाए जिस गांव के पशुओं को पानी पीने के लिए और आगजनी होने पर इस पानी का उपयोग किया जा सके।

Related posts

संत अन्थोनी स्कूल जारंगडीह मे क्रिसमस गेंदरिंग का आयोजन

Manisha Kumari

हिन्दू नववर्ष के अवसर पर कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन के बहनों द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Manisha Kumari

रायबरेली : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

News Desk

Leave a Comment