मेदिनीनगर : मंगलवार को गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी की उपेन्द्र कुमार मेहता उम्र 36 वर्ष पिता रामसुन्दर मेहता साकिन देवरीखुर्द थाना हुसैनाबाद (देवरी ओपी) जिला पलामू जो पूर्व में कई कांडों में जेल जा चूका है, उसके द्वारा आसपास के क्षेत्रों से एवं विभिन ट्रेनों से मोबाइल चोरी कर आसपास के लोगों को सस्ते दाम पर बेचा जाता है वर्तमान में घर पर ही रह रहा है तथा उनके पास अभी भी कई चोरी के मोबाईल हैं। इस सम्बन्ध में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए निर्देशानुसार सुचना के सत्यापन एवं आवशयक कार्रवाई करने हेतु देवरी ओपी के सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान किया तथा ग्राम देवरीखुर्द अवस्थित उपेन्द्र कुमार मेहता उम्र 36 वर्ष पिता रामसुन्दर मेहता के घर पर पहुंचकर विधिवत छापामारी किया, तत्पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा ट्रेन में एवं आसपास के इलाकों में मोबाइल चोरी करने, चोरी किये गये मोबाइल को रखने तथा सस्ते दाम पर बेचने की बात स्वीकार करते हुए कुल आठारह (18) एंड्राइड मोबाइल बरामद कराया गया जिसे विधिवत जब्त किया गया। तत्पश्चात उपेन्द्र कुमार मेहता की निशानदेही पर उसके दोस्त अशोक पासवान उम्र 26 वर्ष पिता लक्ष्मण पासवान साकिन देवरीखुर्द, जिला पलामू के पास से चोरी के कुल पांच (05) एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ। तत्पश्चात अग्रिम कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही बरामद कुल तेईस (23) मोबाइल को जब्त कर उक्त दोनों ही व्यक्तियों के विरुद्ध हुसैनाबाद (देवरी ओपी) थाना काण्ड संख्या-241/24, दिनांक- 26/11/2024, धारा-303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/3(5) BNS के अंतर्गत काण्ड अंकित कर उक्त दोनों ही अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
previous post