News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

डीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी ठंड में घने कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत ट्रैक्टर व अन्य व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने के साथ ही स्कूली वाहनों तथा सड़क के किनारे खड़े व्यावसायिक वाहनों में एवं पुल व चौराहों आदि रास्तों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप/स्टिकर लगाए जाए। उन्होंने वाहनों की चेकिंग आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोई भी वाहन अनफिट नहीं चलना चाहिए। ओवर लोडिंग वाहनों की समय समय पर चेकिंग की जाए। हिट एवं रन मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाए और प्रभावित को शीघ्र मुआवजा का उपलब्ध कराया जाए। ब्लैक स्पॉटो को चिन्हित कर उनकी मरम्मत करने, ट्रैफ़िक और गति सीमा संकेतक चिन्हों को लगाए जाए। स्पीड ब्रेकरों का निर्माण करते समय मानक का पूरा ख्याल रखा जाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ और परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

जारंगडीह खुली खदान मे सीसीएल सीएमडी का दौरा

News Desk

अवैध कटान चरम पर, शिकायत पर फॉरेस्ट गार्ड आशीष कुमार कार्यवाही के नाम पर कर रहे खानापूर्ति

Manisha Kumari

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान

Manisha Kumari

Leave a Comment