News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गरीबों के बीच UWHO ने कंबल और दवा का किया वितरण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पलामू : यूनाइटेड वेलफेयर हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (UWHO) ने गरीब, मजदूर और बेरोजगारों के लिए एक अनूठी पहल करते हुए पांकी, लावालौंग और चतरा क्षेत्रों में कंबल और दवाओं का वितरण किया। कड़ाके की ठंड के बीच इस सहायता को पाकर ग्रामीणों ने बड़ी राहत महसूस की। UWHO की इस पहल ने न केवल गरीबों के जीवन में गर्मी का संचार किया, बल्कि सीजनल सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों से भी निजात दिलाई। UWHO के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद को सहायता मिले। आने वाले समय में हम हर बेरोजगार को रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जहां तक संभव होगा, हम लगातार ऐसी पहल करते रहेंगे।”

ग्रामीणों ने इस सहायता के लिए UWHO का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वितरण उनके लिए ठंड के कठिन समय में किसी वरदान से कम नहीं है। कंबल और दवाओं की मदद से न केवल उन्हें ठंड से राहत मिली है, बल्कि स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को भी लाभ हुआ है। UWHO की यह पहल समाज में मानवता और सेवा के नए मानदंड स्थापित कर रही है। इस प्रकार के कार्य न केवल गरीबों की जिंदगी को बेहतर बना रहे हैं, बल्कि समाज में जागरूकता और सहानुभूति का भी प्रसार कर रहे हैं। संगठन ने अपनी प्रतिबद्धता जताई है कि वह भविष्य में भी गरीबों और बेरोजगारों की मदद के लिए तत्पर रहेगा। गरीबों की सेवा में जुटी UWHO की इस पहल ने न केवल इन क्षेत्रों में मिसाल पेश की है, बल्कि अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।

Related posts

सीसीएल गोविंदपुर भूमिगत परियोजना को मिला प्रथम पुरस्कार

Manisha Kumari

यूपी सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सपने को साकार कर रहे प्रधान राजीव

Manisha Kumari

संविधान दिवस पर शिशु विकास विधालय मे विधार्थियों के बीच पढ़ा गया संविधान की मुल प्रस्तावना

Manisha Kumari

Leave a Comment