News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

चार पहिया वाहन तूफान जीप चुराने वाले शातिर चोर को, पुलिस थाना भँवरकुआं इंदौर ने कुक्षी जिला धार से लिया गिरफ्त में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट मध्य प्रदेश



◆ बदमाशों ने भँवरकुआं क्षेत्र के लालबहादुर शास्त्री नगर चितावद में दिया था, गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम।

◆बदमाश तूफान गाडी चोरी कर धामनोद जिला धार के रास्ते जोबट अलीराजपुर ले जाने से पहले ही थाना प्रभारी कुक्षी जिला धार पुलिस की मदद से कुक्षी में ही धरदबोचा।

◆ पुलिस थाना कुक्षी व ग्रामीणो की मदद से रोड की बेरिकेटिंग कर बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ने में सहयोग से बदमाशो से चोरी की तुफान गाडी क्रमांक MP09FA3307 को किया गया  किया।

इन्दौर : शहर में चोरी, नकबजनी, लूट आदि संपति संबंधित अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा द्वारा चोरी, नकबजनी व  स्नैचिंग करने वाले बदमाशो व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे को दिए निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना भँवरकुआं द्वारा शातिर चारपहिया वाहन चोर को कुक्षी धार से पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

घटनाक्रम- विदित हो कि दिनांक 29-30/11/2024 की दरम्यान रात्री में लाल बहादुर शास्त्री नगर चितावद इन्दौर से जीब फोर्स तुफान सवारी गाडी क्र. MP09-FA3307 की चोरी की घटना की रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप.क्र.  धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था । 

थाने पर जीप फोर्स तूफान सवारी गाडी क्रमांक MP09FA3307 की चोरी की सूचना प्राप्त होने पश्चात थाना प्रभारी भँवरकुआं व्दारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल विशेष टीमें गठित कर चोरी गई तुफान गाडी की  पतारसी व खुलासे करने हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम ने चोरी गई गाडी व बदमाशो की पतारसी हेतु घटना स्थल पर आने जाने वालो समस्त रास्तो से बदमाशो के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि बदमाश गाडी चोरी कर ए.बी. रोड से धामनोद जिला धार की ओर जाने की खबर मिलीं। जिस पर तत्काल पुलिस टीम के व्दारा रुट में पडने वाले टोल प्लाजा तथा रुट पर पुलिस थानो/ चौकियो को सूचित करते तथा पुलिस टीम के व्दारा लगातार पीछा करते बदमाश चोरी की तुफान गाडी को लेकर कुक्षी जिला धार पहुचे थे।  जहां पर पूर्व सूचना पर थाना प्रभारी कुक्षी जिला धार व्दारा कुक्षी से जाने वाले मार्ग पर बैरिकेटिंग कर ग्रामीणो की मदद से तुफान गाडी को रोकने पर, बदमाश चोरी की गाडी को रोड पर हुई बैरिकेटिंग से बचाने में गाडी जो कि अत्यधिक गति में होने अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बदमाश को चोंट भी आई है। और गाडी क्षतिग्रस्त हो गई तथा जिसमें से एक बदमाश मोहन सिंह चौहान निवासी जोबट जिला अलीराजपुर भाग गया । पुलिस को एक बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली, पकडे गये बदमाश की पहचान जितेन्द्र मौर्य उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोसदुना थाना जोबट जिला अलीराजपुर के रूप में हुई।
   
आरोपी जितेन्द्र मौर्य एक शातिर बदमाश है जिसके विरुद्ध पूर्व में 3 अपराधिक प्रकरण थाना जोबट जिला अलीराजपुर पर रास्ता रोककर मारपीट करने व अवैध हथियार रखने के पंजीबद्ध है।

बदमाश जितेंद्र को गिरफ्तार कर तूफान सवारी गाडी जप्त की गई है। पकडे बदमाशो से अन्य घटनाओ के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपी मोहन सिंह चौहान की तलाश की जा रही हैं।
प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।  
 
गिरफ्तार आरोपी – 1- जितेन्द्र मौर्य  उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोसदुना थाना जोबट जिला अलीराजपुर

जप्त मश्रूका-  चारपहिया फोर्स तुफान सवारी गाड़ी क्रमांक MP09FA3307 कीमती 5 लाख रुपये,

उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार व टीम के साथ पुलिस थाना कुक्षी जिला धार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

डीएम-एसपी ने सावन मेला और कावड़ यात्रा के लिए गोकनाघाट का किया निरीक्षण

News Desk

विभिन्न थानों में तैनात एक साथ 50 पुलिस आरक्षियों को एसपी ने की लाइन हाजिर

News Desk

किसान आयोग का गठन कर किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफ करे सरकार : भाकियू भानु

News Desk

Leave a Comment