रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला
पिछरी के कार्यकर्ताओं ने जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो को बुके एंव फूलो का माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं कार्यकर्ता ने शाल ओढ़ाकर व डॉ अंबेडकर जी का किताब देकर सम्मानित किया गया। यह स्वागत श्री महतो का डुमरी से जैनामोड़ जाने के क्रम में हुआ। नवनिर्वाचित विधायक श्री महतो ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में युवाओं की लिए बेहतर काम करूंगा। लोगों की जन समस्याओं का समाधान करते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम करूंगा। विधायक जयराम महतो ने युवाओं को विश्वास दिलाया कि आपके हित के लिए जो भी काम करना होगा करेंगे। इस मौके पर संजय मल्लाह, विकास कुमार महतो, कृष्णा तुरी, सीताराम महतो, खिरू महतो, अंकु हरी, विश्वनाथ महतो, बिनोद महतो, गौतम साव, मो बंटी, किशोर मल्लाह, संजीव सिंह, राजेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, कमाल सिंह, कार्तिक तुरी, सबीर अंसारी एंव राजू पाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।