मेदिनीनगर : पलामू जिला स्वर्णकार संघ के उपाध्यक्ष सह युवा समाजसेवी संजय बर्मन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर स्वर्णकार समाज की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद आश्वासन दिया की स्वर्णकार समाज की हितों को ध्यान में रखते हुए जो भी समस्याएं और परेशानी है उसको दूर किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की शुभकामनाएं देते हुए बुके और किताब भेंट की। संजय बर्मन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया है आशा है कि उनके समाज की समस्याओं का समाधान जल्द होगा।