News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

एसपी ने सराब व्यवसाई से हुई लूट कांड की घटना का किया खुलासा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : शराब व्यवसायी से हुई लूट के मामले में रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी के मुताबिक लूट करने वाले अभियुक्तों में से एक अभियुक्त ने बंटवारे के पैसे से नई मोटरसाइकिल खरीदी उसी ने उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया। जिसकी जानकारी पुलिस को लग गई और यह सभी पकड़े गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया मामला 1 दिसंबर थाना गुरबख्श गंज के ग्राम सेईठा के पास रायबरेली लालगंज हाईवे के पास का है। शराब व्यवसाय राजकुमार जायसवाल मोटरसाइकिल से अलग-अलग शराब की दुकान से एकत्रित रुपयो को लेकर देर शाम घर जा रहे थे। तभी तीन लोगों ने मोटरसाइकिल से ओवरटेक करके उनके सामने मोटरसाइकिल लगा दी। इसके बाद इन लोगों ने तमंचे के बल पर कैश वाला बैग लेकर सभी भाग गए। एसओजी, सर्विलांस पुलिस व गुरबख्श गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर इस ग्रुप के पीछे लग गई। इसके बाद इन्हें लूट के रुपए, अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ थाना खीरों क्षेत्र के दीमापुर मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले राकेश थाना ग्राम सुल्तानपुर जाला थाना लालगंज, गौरव उर्फ़ गोलू पुत्र राजकिशोर निवासी ठकुराईन खेड़ा पो. शगुनी थाना खीरों जनपद रायबरेली, शिवा पुत्र बचोले निवासी ग्राम जैनापुर थाना खीरों को गिरफ्तार किया गया है। संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके इन सभी को जेल भेज दिया गया है।

एसपी ने बताया कि इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता राकेश कुमार है, जो पीड़ित राजकुमार जायसवाल शराब व्यवसाय के यहां मधुकरपुर देसी शराब के ठेके पर पिछले सात आठ साल से सेल्समैन का काम करता था। इसके ऊपर बैंक का काफी लोन बकाया था। रुपए के लालच में आकर इसने घटना को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस द्वारा इस घटना में तीन लाख 62 हजार रुपये, नई पल्सर मोटरसाइकिल अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है।

Related posts

सपा के सांसद ने अमेठी घटना पर सपा के बाकी विधायक मनोज पांडे पर साधा निशाना

News Desk

एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल एंड प्ले ग्रुप मनाया गया 75वे गणतंत्र दिवस

Manisha Kumari

Rajasthan Cabinet Meeting : राजस्थान में पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33% आरक्षण, बैठक में लिए कई और फैसले

News Desk

Leave a Comment